होशियारपुरः शहर में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं और जिस तरह से आए दिन मोटरसाइकिलें चोरी हो रही हैं, उससे लगता है कि होशियारपुर चोरों के लिए पसंदीदा शहर बन गया है। ताजा मामला सेशन चौक के पास स्थित नारद अस्पताल में मरीज को देखना एक व्यक्ति को उस समय महंगा पड़ गया, जब अस्पताल के बाहर खड़ी उशकी बाइक चोर चुराकर ले गया। पीड़ित को घटना का उस समय पता चला जब वह मरीज के देखकर पार्किंग से बाइक लेने के पहुंचा तो उसकी बाइक वहां पर नहीं खड़ी थी।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित दलजीत सिंह ने बताया कि वह गांव गोपालियां का रहने वाला है और सेशन चौक के पास स्थित नारद अस्पताल में एक मरीज को देखने आया था। इस दौरान जब वह मरीज को देखकर बाहर आया तो देखा बाहर पार्किं गमें उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी। चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 2 चोर नजर आ रहे हैं, जिनके चेहरे भी नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 युवक एक्टिवा पर सवार होकर आते हैं, उनमें से एक सड़क पार करता है और फिर बड़े आराम से बाइक लेकर फरार हो जाता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 2013 मॉडल की है और इसकी शिकायत सिटी पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।