40 तोले सोना, नगदी और चांदी के गहने चोरी
होशियारपुर : मुकेरियां के गांव नंगल बहलां में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार चोरों ने और दो घरों से 50 लाख रुपये का सोना और नकदी लेकर फरार हो गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की वारदात कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसा और आंगन में सो रही एक बुजुर्ग महिला के चेहरे पर कोई दवा छिड़कता दिख रहा है। पिछले 4 दिनों से चोरों द्वारा एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। लेकिन पुलिस अभी तक गिरोह को पकड़ नहीं पाई है।
जानकारी देते हुए चोरी की शिकार महिला शम्मी कुमारी ने बताया कि चोरों ने घर के पीछे की खिड़की का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखे 25 तोला सोना और नकदी चोरी कर फरार हो गए। शम्मी कुमारी का कहना है कि कुछ समय पहले मेरी बेटी की शादी हुई थी और उसका आभूषण भी मेरे पास रखे हुए थे। वह सभी आभूषण चोर ले गए। दूसरे घर के मालिक सुखबीर सिंह ने बताया कि चोर उनके घर की भी खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए।
सुखबीर ने बताया कि मैं अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रहा था, सुबह उठा तो घर का मुख्य दरवाजा खुला था। जब मैंने स्टोर रूम में जाकर देखा तो मेरे होश उड़ गए, सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी भी खुली हुई थी। चोरों ने मेरे घर से 15 तोला सोना और कुछ चांदी के आभूषण और 35 हजार नकदी चुराकर ले गए। पीड़ित सुखबीर ने बतााय कि घटना की सूचना थाना हाजीपुर की पुलिस को दी है। होशियारपुर से फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरों के फिंगर प्रिंट और अन्य सबूत जुटाए ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।