होशियारपुरः श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर मामला गरमा गया है। इस घटना के आरोपी नारायण चौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि नारायाण का बैकग्राउंड क्रिमिनल है। इस मामले को लेकर मनजिंदर सिरसा ने भी कड़ी निंदा की है। वहीं इस घटना को लेकर भाजपा के सीनियर नेता विजय सांपला का बयान सामने आया है।
विजय सांपला ने कहा कि आज दरबार साहिब में सुखबीर बादल पर हमला होना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल सेवा निभा रहे थे, इस दौरान दरबार में सेवादार पर हमला होना मतबल दरबार साहिब पर हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल सेवा के दौरान सेवादार की ड्यूटी निभा रहे थे। विजय सांपला ने कहा कि इस मामले में प्रशासन के इंतजाम में कोताही देखने को मिली है और सरकार को इस मामले में सख्त नोटिस लेते हुए दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि सेवा कर रहे सुखबीर बादल पर गोली चलाने की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना किसी भी धार्मिक स्थल पर नहीं होनी चाहिए। वहीं प्रोफेसर चंदूमाजरा ने कहा कि यह घटना सरकार के अमल कानून की स्थिति पर कई बड़े सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि वह सुखबीर बादल की सेहत ठीक रखने की अरदास करते है। वहीं सरकार को इस घटना के मामले ज्यूडशली जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से प्रशासन की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है।
वहीं अकाली दर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सुखबीर बादल एक विनम्र सिख के तौर पर श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे हैं। सुखबीर बादल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह सच्चे पातशाह का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने अपने सेवक के सिर पर हाथ रख कर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस घटना की अकाली दल निंदा करता है। यह पंजाब के लिए बहुत बड़ी घटना है। दलजीत चीमा ने कहा कि हम पंजाब को फिर किस दौर में धकेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज श्री दरबार साहिब में शांतिपूर्वक सेवा कर रहे गुरसिख पर इस तरह का हमला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।