
होशियारपुरः जिले के टांडा मार्ग के अधीन आते नैनोवाल वैद में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के सामने कार और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दपंति की मौत हो गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Punjab: दिल दहलाने वाला हादसा, कार और बाइक में टक्कर में 2 की मौत, देखें CCTV#Twitter #Video #ViralVideos #BreakingNews #War2 #RestInPeace #JaspritBumrah #AvinashMishra pic.twitter.com/uELIOPbqbi
— Encounter India (@Encounter_India) April 4, 2025
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पति-पत्नी मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं और जैसे ही पंप के पास बाइक टर्न करते हैं, तभी सामने से आ रही कार के साथ बाइक की टक्कर हो जाती है। जिसमें बाइक सवार दपंति उछल कर सड़क पर गिरते है। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
