होशियारपुरः जिले के चबेवाल के पास आज सुबह सड़क हादसा होने की घटना सामने आई है। जहां बस और ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर हो गई। हादसे में बस एक हिस्से से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में 4 से 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले की जानाकारी देते हुए जसवीर सिंह ने बताया उनकी बस भाम की तरफ से होशियारपुर आ रही थी।
उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी और ट्रैक्टर ट्रॉली की सिंगल लाइट जल रही थी। जिसके बाद ट्रैक्टर ट्राली ने बस में टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। चश्मदीद ने कहा कि आरबीआई भट्ठे की ईंटे ट्राली में लोड थी।
वहीं घायल जसप्रीत ने कहा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मारी दी। हादसे में 4 से 5 लोग घायल हुए है। जिनमें से 2 जैतो के नौजवानों सहित ड्राइवर घायल हो गया। घायलों का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट घई।