होशियारपुरः पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार तंज कसे जा रहे है। वहीं अब भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। सांपला ने कहा कि जब से आप पार्टी की सरकार आई है, तभी ने क्राइम की व्यवस्था खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब होती जा रही है।
सांपला ने कहा कि अब तो लोगों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि मंत्रियों के घरों के पास या फिर मंत्री गुजर रहा है उसके सामने गोलियां चल रही है। 2 दिन पहले देर रात मानसा में पेट्रोल पंप डीलर के बाहर ब्लास्ट को लेकर विजय सांपला ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि गोलियां चलना तो आम बात हो गई थी, लेकिन अब ग्रेनेड लेकर जाना और बम के जरिए धमाके करना चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस स्थिति को कंट्रोल नहीं किया तो पंजाब की स्थिति दयनीय हो जाएगी। विजय सांपला ने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप पार्टी की सरकार पंजाब में कितनी गंभीर है। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से अपील की है कि लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सरकार नींद से जागे और पंजाब के लोगों की खिदमत में काम करें।