होशियारपुरः गांव कराला नजदीक हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार टांडा उड़मुड़ में यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मिली जानकारी के अनुसार घायलों में एक मीडिया की एंकर भी घायल हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौके पर पहुंच गई और उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि बस के नीचे बच्चे और अन्य सवारिया आ गई है, जिन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।