
होशियारपुरः जिले के नजदीकी गांव सलेरन के सरपंच पर गोलियां चलाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लकड़ी माफिया द्वारा गाड़ी से हमला किया गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में सरपंच एडवोकेट नवजिंदर सिंह बेदी बाल-बाल बच गए। सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं घटना के बाद थाना सदर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए सरपंच नवजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि गांव सलेरन के जंगल में लकड़ी माफिया खैर की लकड़ी चोरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर जब वह वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं रास्ते में घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को भी दी गई। सरपंच ने कहाकि घटना स्थल पर हमलावारों द्वारा लड़की चोरी की जा रही थी। इस दौरान वन विभाग के कर्मी पर माफिया द्वारा तेज रफ्तार से उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
जिसमें जब वह बाल-बाल बच गए और गाड़ी उनकी कार से टकरा गई। घटना में उनकी गाड़ी का काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान हमलावार मौके से भागने की कोशिश की, जिन्हें काबू करने की कोशिश की गई। लेकिन हमलावारों द्वारा उन पर गोली चलाई, जो गाड़ी पर लगी। सरपंच ने कहाकि हमलारों की संख्या 6 से 7 थी। वहीं हादसे में लड़की माफिया की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी ओर इस घटना को लेकर थाना सदर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सरपंच के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।