
होशियारपुरः जालंधर के गांव रायपुर रसूलपुर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमले की बीते दिन घटना सामने आई थी। हालांकि इस घटना में जानी नुकसान होने से बचाव रहा। दरअसल, ग्रेनेड फटा नहीं था, अगर फट जाता तो घनी आबादी वाले इलाके में बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस घटना के 24 घंटे में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक ओर लड़के को फोन पर धमकी दी है। जिसको लेकर होशियारपुर के लड़के ने दावा किया है कि जिस पाकिस्तानी नबंर से उसे फोन आया है, वह अपना नाम शहजाद भट्टी बता रहा है।
सैम नामक व्यक्ति का आरोप है कि भट्टी ने फोन पर उसके घर पर ग्रेनेड से हमला करने की धमकी दी है। में रहने वाले सैम नाम के एक व्यक्ति को फोन कर उसके घर पर भी ग्रेनेड हमला करने की धमकी दी। सैम को फोन आया कि जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है वह उसी ने करवाया है। इस दौरान उसे कहा कि उसके निशाने पर 5 लोग हैं, जिनमें होशियारपुर के मोहल्ला मॉडल टाउन का रहने वाला सैम भी शामिल है। सैम ने कहा कि इस पहले मुझे फोन आया और मैंने पूछा कि वह कौन है। इस दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह शहजाद भट्टी है।
सैम ने कहाकि उसके बाद शहजाद ने वाइस मैसेज किया, जिसमें कहा कि वह तू थानेदार है टिक टॉक वाला। जिसके बाद उसने वीडियो कॉल की, जहां दोनों में 12 मिनट तक बात हुई। इस दौरान शहजाद ने अपनी लोकेशन शेयर की। शहजाद फोन पर पूछ रहा हैकि वह थानेदार बोल रहा है। उसके बाद शहजाद सैम का हालाचाल जानने लगता है और कहता है कि वह भारत में ही है। शहजाद ने कहा कि रोजर के घर पर मैंने ग्रेनेड फेंका था। इस घटना में 5 लोग उसकी रडाड पर है। जिसमें रोजर और उसका भाई शामिल है। वहीं इसमें सैम सहित 2 अन्य लोग उसकी रडार पर है। शहजाद धमकी दे रहा हैकि अब वह जिनकी मदद कर रहा है वह इस मामले में उसके घर पर अब ग्रेनेड से हमला करवाएंगा। सैम ने कहा कि उसने कभी भी किसी के धर्म को टारगेट नहीं किया है।