गुरदासपुर : आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है। जहां कलानौर से गुरदासपुर आ रही एक तेज रफ्तार बस मंगलसैन पुल पर अनियंत्रित होकर फंस गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 4 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस और लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि मंगलसेन ब्रिज पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की तो लोगों ने बताया कि यह बस कलानौर से गुरदासपुर आ रही थी। जानकारी के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि बस पुल के डिवाइडर पर चढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 4 के करीब सवारियां घायल हो गईं और उन्हें सिविल अस्पताल गुरदासपुर ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।