
गुरदासपुरः बटाला की पॉश कॉलोनी सूर्या इनक्लेव में उस समय सनसनी फैल गई जब कालोनी में घर पर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतिका की पहचान एकता के रूप में हुई है। एकता घर में पति और दो बेटियों के साथ रहती थी। लेकिन घटना के दौरान घर में पति मौजूद नहीं था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि महिला का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बेटियों ने मां को इस हालत में देखा तो उन्होंने घर की छत पर चढ़कर पड़ोसियों को बुलाया और पापा को सूचना दी। जानकारी के अनुसार, पति ने शव को पंखे से नीचे उतारा। पुलिस ने पति नितीश कुमार और बेटियों के बयान दर्ज कर लिए है। मृतका के पैतृक परिवार की प्रतीक्षा की जा रही है, जिनके आने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
