गुरदासपुर। पंजाब की मान सरकार ने पतंगबाजी के लिए खतरनाक मानी जाने वाली चाइना डोर (मंजा) के इस्तेमाल, बिक्री और खरीद पर सख्त प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस डोर के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो गई हैं, जिनमें लोगों को गंभीर चोटें और मौतें भी हो गई थी। अब सरकार ने इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और जुर्माना लगाने के सख्त आदेश दिये। वहीं, एक में गुरदासपुर से एक मामला सामने आया है, जहां डिलीवरी ब्वाय Zomato और Swiggy के जरिए चाइना डोर बेचे जाने का एक दुकानदार ने आरोप लाया है। इस घटना के बाद शहर में हंगामा हो गया।
वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस ने मार था छापा
दिनेश खोसला, जो पतंगों का कारोबार करते हैं, ने एक वीडियो वायरल होने के बाद दावा किया कि उनकी दुकान पर भी पुलिस ने छापा मारा था। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग Zomato और Swiggy जैसी कंपनियों की वर्दी पहनकर घरों में चाइना डोर की सप्लाई कर रहे हैं।
डिलीवरी बॉयज़ ने किया विरोध
दिनेश खोसला के इस बयान के बाद उनकी दुकान पर लगभग 35 डिलीवरी बॉय इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खोसला झूठे दावे कर रहे हैं ताकि इन्हें पब्लिसिटी मिल सके। डिलीवरी बॉयज़ ने मांग की कि या तो खोसला उस व्यक्ति का नाम बताएं जो उनकी वर्दी में चाइना डोर सप्लाई कर रहा है, या फिर अपने बयान के लिए माफी मांगें।
दिनेश खोसला ने दी सफाई
इस विरोध के जवाब में खोसला ने सफाई दी कि उन्होंने किसी डिलीवरी बॉय को दोषी नहीं ठहराया। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ यह कहा था कि कुछ लोग Zomato और Swiggy की वर्दी पहनकर चाइना डोर की सप्लाई कर रहे हैं। उनका उद्देश्य किसी डिलीवरी बॉय का अपमान करना नहीं था।