गुरदासपुरः पंजाब में 3 दिन से कोहरे का कहर जारी है, वहीं घने के कारण लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला अमृतसर के पठानकोट नेशनल हाईवे से सामने आया है, जहां कार में सवार होकर परिवार के साथ जा रहे एयरफोर्स जवान की कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार के दोनों दरवाजे हादसे में दूसरी ओर मुड़ गए। इस घटना में एयरफोर्स के जवान की पत्नी परनीती कुमारी घायल हो गए। सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद के घायल महिला को उपचार के लिए गुरदासपुर अस्पताल ले जा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। जबकि कार में सवार बच्चों और एयरफोर्स के जवान का बचाव रहा।