
गुरदासपुरः फतेहगढ़ चूड़ियां बाठ मार्केट के निकट एक कैथोलिक चर्च से वारदात को अंजाम देते चोर को लोगों ने काबू कर लिया। चोर को लोगों ने रंगे हाथों काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में मोहल्ले के निवासी रोशन मसीह व पाली मसीह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लड़का निर्माणाधीन कैथोलिक चर्च के अंदर से लोहे का सामान चोरी कर रहा था, जिसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान चौकाने वाला खुलासा हुआ है। चोर ने बताया कि वह नशे का सेवन करने के लिए घटना को अंजाम देता है। चोर ने माना कि वह रोजाना 800 रुपए का नशा करता है। वहीं दूसरी ओर थाना फतेहगढ़ चूड़ियां के एसएचओ किरणदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर की पहचान करण मसीह पुत्र मिदू मसीह निवासी बद्दोवाल रोड फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है। चोर के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।