गुरदासपुरः जिले में आए दिन हो रही लूटपाट और चोरी की वारदातों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, बेखौफ चोर और लुटेरे वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं जिले से एक रेस्टोरेंट में प्रोग्राम की कवरेज करने गए दीनानगर के एक गांव के फोटोग्राफर का बाइक लेकर चोर फरार हो गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, एक रेस्टोरेंट में एक समारोह के लिए आए फोटोग्राफर ने अपनी मोटरसाइकिल होटल के बाहर खड़ी की थी। जिसके बाद वह अंदर चल रही पार्टी की तस्वीरें खींच रहा था, तभी पीड़ित अचानक बाहर आया और देखा कि उसकी मोटरसाइकिल घटना स्थल से गायब है। जिसके बाद उसने तुरंत रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला कि उसकी बाइक लेकर चोर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर पहले बाइक पर आकर बैठता है और फिर बाइक में चाबी लगाकर बाइक को बहुत धीरे से स्टार्ट करता है। जिसके बाद वह घटना स्थल से बाइक लेकर फरार हो जाता है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है।