
गुरदासपुरः जिले में आए दिन लूटपाट की वारदाते सामने आ रही है। वहीं चोरों को काबू करने के लिए अब लोग मुस्तैद हो गए है, जिसके चलते चोरी की वारदात करने आए व्यक्ति को लोगों ने काबू कर लिया। दरअसल, फतेहगढ़ चुड़ियां में ओरियंटल बैंक के सामने सब्जी वाले की दुकान में एक संदिग्ध युवक ने चोरी का प्रयास किया, जिसे बाद में लोगों ने पकड़कर उसेपुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में सब्जी दुकान के मालिक मणि ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान पर आया तो देखा कि सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ है और दुकान में सामान बिखरा हुआ है।
उसके बाद में उसने डीवीआर की जांच की तो संदिग्ध चोर उनकी दुकान पर बने आरजी गेट से जाता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उसने चोर की पहचान करके उसे फतेहगढ़ चूड़ियां के शोचालया की बिल्डिंग में सोते हुए काबू कर लिया गया और फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस थाना में पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके अलावा आसपास के फल दुकानदारों ने भी अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दुकानों में भी कई बार चोरी हो चुकी है और उन्हें संदेह है कि हमारी दुकानों में भी चोरी गिरफ्तार संदिग्ध चोरों ने की है।
इस संबंध में फतेहगढ़ चूड़ियां के थानेदार किरणदीप सिंह ने बताया कि संदिग्ध हालत में पकड़े गए युवक की पहचान जोगिंदर सिंह पुत्र परमिंदर सिंह उर्फ बंटी निवासी वार्ड नंबर 6 फतेहगढ़ चूड़ियां के रूप में हुई है। चोरी करने की कोशिश के मामले की जांच की जा रही है, जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।