
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, आज पुलिस कर सकती है बड़े खुलासे
गुरदासपुरः बब्बेहाली नहर नया गांव सरदारा के पास लुटेरों के साथ सास-बहू भिड़ गई। 28 मार्च की यह घटना है। पीड़ित सास के अनुसार वह छिना गांव से बिधीपुर जा रही थी, इस दौरान लुटेरों ने खींचातानी के दौरान बहू और उसे नहर में धकेल दिया। घटना में वह तो बाल-बाल बच गई, लेकिन बहू की पानी में डूबने से मौत हो गई। बहू का शव 5वें दिन यानी मंगलवार 1 अप्रैल को मृतक का शव धारीवाल के पास मिला।
Punjab News: लुटेरों ने भिड़ गई सास-बहू, नहर में गिरने से एक की मौत
enws :https://t.co/PSmIYk64Cr#SikandarReview #trainaccident pic.twitter.com/Dq2Cwnj1GL
— Encounter India (@Encounter_India) April 1, 2025
जहां लड़की के परिवार ने सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि वहां न तो कोई सामान की लूट हुई, न ही लड़की का फोन चोरी हुआ और न ही स्कूटी चोरी हुई है। लड़की के परिवार ने सास को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया। वहीं घटना को लेकर तिबड़ी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आज पुलिस वारदात का पूरा खुलासा करेगी। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने शव को कब्जे में लिया।
यह बताना आवश्यक है कि एक्टिवा पर जा रहे सास-बहू के साथ यह बड़ी वारदात हुई थी। लुटेरों ने नहर के किनारे जहां दोनों को रोका था, लूट की। सास के अनुसार लूट के दौरान बहू नहर में गिर गई। आज 5वें दिन धारीवाल के पास शव मिला, जहां किसी प्रवासी ने नहर में शव तैरता देखा और उसे बाहर निकाला। इससे पहले मृतक लड़की के परिवार के सदस्यों द्वारा सास पर सवाल उठाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया, तो फिर कोई चीज लूटी क्यों नहीं गई। आज शव मिलने के बाद पुलिस बड़े खुलासे कर सकती है।
