
गुरदासपुर : फतेहगढ़ चूड़ियां के निकटवर्ती गांव खैहरा मे बदमाशों ने विधवा बुजुर्ग के शेड मे आग लगा दी। इस घटना मे दो गर्भवती गायोकी मौत हो गई। जानकारी देते हुए माता सरबजीत कौर पत्नी स्वर्गीय जगदीश सिंह ने बताया कि उनके घर से कुछ ही दूरी पर छप्पड़ के पास शेड है। जहां दो गायें बांधी हुई थी। शाम को वह रोजाना की तरह अपनी दो गायों को अपने घर लेकर आए थे।
सुबह शेड के पास रहने वाले लोगों ने उन्हें फोन करके बताया कि आग लग गई है। जब उन्होंने जाकर देखा तो शेड में रखा भूसा जल रहा था और उनकी दोनों गायें अधजली व मृत अवस्था में पड़ी थीं। बुजुर्ग माता ने बताया कि उन्हें गायों से इतना प्यार है कि जब वह कहीं चली जाती, तो गायें खाना नहीं खातीं थी। बुजुर्ग ने प्रशासन, गौशाला संगठनों और समाज सेवियों से मदद की गुहार लगा आग लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।