
गुरदासपुरः रेलवे रोड के पास बनी दुकानों में दुकानदारों द्वारा दुकानों की आड़ में शराब बेचने वालों का कारोबार किया जा रह है। जिसकी सूचना मिलने पर देर रात एक्साइज विभाग ने पुलिस की मदद से दबिश दी। संयुक्त छापेमारी के दौरान टीम को 81 बोतल अंग्रेजी और 87 बोतल देसी शराब बरामद हुई।
दीनानगर थाने में एक्साइज एक्ट के तहत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मनीष कुमार निवासी बेरियां मोहल्ला और संजीव कुमार निवासी गुजरा गली निवासी दीनानगर के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस छापेमारी के दौरान दीनानगर सर्कल के ठेकेदार दविंदर सिंह भी मौजूद थे। जानकारी देते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और ठेकेदार दविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से सूचना मिल रही थी कि रेलवे रोड पर एक्साइज विभाग के ठेके के पास दुकानों की आड़ में मनीष कुमार नामक व्यक्ति शराब बेचने का धंधा कर रहा है और सस्ते रेट पर बाहर से शराब लाकर ठेके से सस्ते दामों पर बेच रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस की मदद से उनकी टीम ने रेड की और मौके पर साथ में बनी हवेली में छिपाई हुई 81 बोतलें शराब की बरामद की गई। जिसमें 37 बोतल रॉयल चैलेंज और 44 बोतल मैकडावल की बरामद की गई। इस दौरान 87 बोतल पंजाब किंग ब्रांड की बरामद की गई। अधिकारी ने बताया कि बोतलों से टैग और होलोग्राम उतारे हुए थे। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि आरोपी शराब कहां से लेकर आते थे।
दूसरी ओर ठेकेदार दविंदर सिंह ने कहा कि इलाके में अवैध रूप में ठेके की शराब का धंधा काफी समय से चल रहा था। उन्होंने कहा कि तंग गलियों का फायदा उठाकर कुछ लोग शराब बेचने का धंधा कर रहे है। जिसके चलते सरकार और ठेकेदारों को काफी नुकसान हो रहा है।