![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
गुरदासपुरः अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट करने के बाद डीजीपी गौरव यादव द्वारा एसआईटी का गठन किया गया। जिसके बाद 4 सदसयी एसआईटी द्वारा ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अमेरिका से डिपोर्ट मामल में एसआईटी ने बताया कि 8 ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब गुरदासपुर से इंग्लैंड भेजने के नाम पर पीड़ित के धोखाधड़ी मामले में ट्रैवल एजेंट और साथी पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि एजेंट ने उनके बहू-बेटे से 3 साल का वर्क परमिट और इंग्लैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपये लिए थे, लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बहू जिस कंपनी में नौकरी दिलाई गई थी वहां पर उस नाम की कोई फर्म ही नहीं है। शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह के मुताबिक जब उसने एजेंट से पूछा तो उसने कहा कि 22 लाख में इंग्लैंड भेजने का ही समझौता हुआ था।
पीड़िता का कहना है कि उसका बेटा और बहू एक परिचित की मदद से इंग्लैंड में रह रहे हैं और काम की तलाश में हैं, उन्हें वहां पर कुछ समय के ही काम मिलता है और उन्हें पंजाब से बार-बार पैसे भेजने पड़ रहे है। इस मामले को लेकर पीड़ित द्वारा एजेंट और उसके साथी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पीड़ित की शिकायत पर डीएसपी मुख्यालय में मामले की गहनता से जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने एजेंट और साथी (बिचौलिए) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।