
गुरदासपुरः बटाला के काहनुवान रोड के पास धुपसड़ी गांव में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पार्किंग दौरान 2 वाहनों में मामूली टक्कर को लेकर विवाद बढ़ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में खूनी झड़प हो गई और गोलियां चल गई। घटना में एक नौजवान भी घायल हो गया।
घायल युवक के परिवारिक सदस्य राजिंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा और भतीजा किसी काम से बटाला जा रहे थे और उनकी गाड़ी की मामूली टक्कर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की गाड़ी से हो गई, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पहले उनके साथ बदसलूकी की और बाद में हाथापाई करनी शुरू कर दी। राजिंदर सिंह ने बताया कि दूसरी पार्टी ने बेटे को बेहरमी से पीटा।
पीड़ित परिवार ने कहा कि जब भतीजा दोनों को छुड़वाने गया तो दूसरे पक्ष ने उस पर फायरिंग कर दी। घटना में वह घायल हो गया। राजिंदर ने कहा कि दूसरे पक्ष ने उनकी थार गाड़ी पर फायरिंग की है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने के प्रभारी गुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ है, थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे है, बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।