
गुरदासपुरः जिले में डिपो होल्डर द्वारा गेंहू कम तोलने को लेकर भारी हंगामा हो गया। वहीं मामले को लेकर लोगों ने सरपंच को मौके पर बुला लिया। जहां सरपंच ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाए कि गेंहू कम तोलने का काम कई दिनों से चल रहा था। सरपंच ने कहा कि जब सरकार की ओर से डिपू होल्डर को नए तराजू दिए गए, लेकिन डिपू होल्डर द्वारा पुराने तराजू पर ही गेहूं तोला जा रहा है, जिसके बाद गेंहू कम तोलने को लेकर लोगों द्वारा हंगामा किया जाने लगा। सरपंच ने कहा कि जब लोगों ने उनसे संपर्क किया। जिसके बाद सरपंच ने खुद डिप्पो होल्डर के पास जाकर लोगों को सही तरीके से पूरी गेंहू दिलवाई और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इस मामले को लेकर जब दूसरे पक्ष से बात की गई तो डिपो होल्डर का कहना था कि वह पूर्व सरपंच है और उनका विरोध करने वाला दूसरा पक्ष है। जिस कारण उन पर यह गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। डिपो होल्डर ने कहा कि उनके द्वारा गेहूं तोलकर दे रहे है और उनकी गारंटी गेट के अंदर तक गेंहू तोलकर देने की होती है। जब व्यक्ति गेंहू लेकर गेट से बाहर चला जाता है तो उन्हें क्या पता उसने गेंहू कम कर दी। जिसके बाद उनके साथ आकर विवाद करने लग गए।