
गुरदासपुरः 11 साल पहले स्टडी वीजा पर न्यूज़ीलैंड गए गांव भुलेचक्क के व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय गुरचरण सिंह के रूप में हुई है। गुरचरण की 25 मार्च को उस समय न्यूज़ीलैंड में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब वह अपनी गाड़ी में अपनी नौकरी पर जा रहा था। गुरचरण सिंह ने अपनी क्षमता की बदौलत न्यूज़ीलैंड पुलिस में पढ़ाई के बाद अफसर के तौर पर नौकरी हासिल कर ली। जिसके बाद उसे न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंग्टन में जेल अफसर के रूप में नौकरी मिली। 2020 में वह वापस घर आया और विवाह करके लगभग डेढ़ साल बाद फिर से वापस चला गया।
जिसके बाद कुछ महीने पहले दोबारा गुरचरण घर आया और 1 नवंबर 2024 को वापस चला गया। लेकिन किस्मत ने ऐसी खेल खेली कि उसका हंसता-खेलता परिवार रोने को मजबूर हो गया है। मृतक की 4 साल की बच्ची है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है जबकि उसकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। गुरचरण के पिता सुच्चा सिंह और गांव के सरपंच के भाई बलविंदर सिंह ने प्रशासन और भारत सरकार से मांग की है कि जल्दी से जल्दी गुरचरण के मृत शरीर को भारत वापस लाने की प्रक्रिया की जाए ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें।
