
गुरदासपुरः बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की मूर्ति को खंडित करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटों में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में डीआईजी सतिंदर सिंह ने चौकाने वाला खुलासा किया है। डीआईजी ने बताया कि आरोपियों ने हथौड़े से घटना को अंजाम दिया था। डीआईजी ने कहा कि आरोपियों ने बाबा साहेब की मूर्ति की उंगली को नुकसान पहुंचाया था।
घटना के एक दिन पहले जब लोग बाबा साहेब को फूल माला अर्पित करने के लिए गए थे तो वहां पर बाबा साहेब की मूर्ति अखडिंत पाई गई थी। जिसको लेकर पहले उन्हें लगा कि शायद अचानक से यह घटना हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद खुलासा हुआ कि 31 मार्च की रात को 2 गाड़ियों में 7 लोग आते है और वह बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचाते है। जिसमें से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों से दोनों गाड़ियां भी बरामद कर ली है। जबकि जल्द 7वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं के साथा एसएसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए ये सभी युवा 25 साल से 28 साल की उम्र के है और आरोपियों से जांच की रही है कि कौन इस साजिश के पीछे है और किसके कहने पर इन युवाओं ने ऐसा कार्य किया है।
