गुरदासपुरः जिला गुरदासपुर के थाना बहरामपुर के अधीन गांव रायपुर के बांठा वाले मोड़ पर सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार करेटा कार चालक ने बस स्टॉप पर खड़ी तीन महिलाओं और एक लड़की को टक्कर मारकर दी। जिसके बाद गाड़ी कुछ दूर दुकान में टकराने के बाद पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 2 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईसापुर निवासी सुधा शर्मा निजी स्कूल में टीचर है, वह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी बस स्टॉप के पास सड़क पार करने के लिए खड़ी थी। इस दौरान ईसापुर निवासी कृष्णा कुमारी अपनी पोती के साथ बस स्टॉप पर खड़ी थी। घटना के दौरान वहां पर एक अन्य महिला भी बस का इंतजार कर रहीथी कि दूसरी तरफ से तेज रफ्तार क्रेटा कार आई और तीनों महिलाओं सहित बच्ची को कुचलती हुई दुकान में टकराने के बाद पलट गई। इस घटना में सुधा शर्मा और कृष्णा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्णाकुमारी की पोती गंभीर रूप से घायल हो गई है।
वहीं हादसे में एक अन्य महिला के घायल होने की खबर है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उधर, हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और वाहन के दस्तावेज के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांठा वाले मोड़ पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी।
इस दौरान मौके पर पहुंचे तो पता चला कि क्रेटा गाड़ी नंबर पीबी 35 एज 9000 तेज रफ्तार से दूसरी ओर से आ रही थी। इस दौरान बस स्टॉप पर दादी पोती सहित अन्य महिला बस का इंतजार कर रही। वहीं एक एक्टिवा सवार स्कूल की टीचर सड़क पार होने का इंतजार कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने सभी को कुचल दिया। हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि घायल बच्ची को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने कहा कि अभी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।