
बटालाः जिले में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दयाल सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मिरजाजान में बने परीक्षा केंद्र में 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर लौटते समय 2 विद्यार्थियों की मौत हो गई। दोनों विद्यार्थी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भुल्लर में पढ़ते थे।
Punjab News: पेपर देकर लौट रहे 12वीं के 2 छात्रों की सड़क हादसे में मौतhttps://t.co/5d1fwuhRrp#EidMubarak📷 #Sikandar #ghiblistyle #PriyankaChopra pic.twitter.com/y66hHpOGDY
— Encounter India (@Encounter_India) March 29, 2025
बताया जा रहा है कि आज कंप्यूटर का पेपर था और वे पेपर देकर गाड़ी में मिरजाजान स्कूल से निकलते ही थे कि आधा किलोमीटर पर बनी एक फैक्ट्री की दीवार में उनकी गाड़ी टकरा गई, जिससे मौके पर ही दोनों विद्यार्थियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान चन्नबीर और गोपी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
