
अमृतसरः होली के त्योहार को लेकर भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। गोरखपुर और अमृतसर के बीच होली स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 05005/05006) चलाई जाएगी, जिससे त्योहार के दौरान रेल में बढ़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में बड़ी राहत मिलेगी।
यह ट्रेन दोनों तरफ से चार-चार ट्रिप पूरा करेगी। गोरखपुर से अमृतसर के लिए ट्रेन संख्या 05005 हर बुधवार को 5 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी, जबकि वापसी में अमृतसर से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 05006 को हर गुरुवार को 6 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी। अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, गोरखपुर से यह ट्रेन दोपहर 2:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 09:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ट्रेनों का स्टॉपेज
होली स्पेशल ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव देगी, जिनमें खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुरहवाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर सिटी और ब्यास रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
पंजाब से चलने वाली अन्य स्पेशल ट्रेनें
1. नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी (ट्रेन संख्या 04081/04082)
एमएयू से रवाना: 8, 10, 12, 15, 17 मार्च को रात 11:45 बजे
नई दिल्ली से वापसी: 9, 11, 16, 18 मार्च को रात 9:20 बजे
स्टॉपेज: सोनीपत, पानीपत, अंबाला कैंट, जालंधर, जम्मूतवी
2. श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी (ट्रेन संख्या 04604/04603)
कटरा से प्रस्थान: 9, 16 मार्च को शाम 6:15 बजे
वाराणसी से वापसी: 11, 18 मार्च को सुबह 5:30 बजे
स्टॉपेज: जम्मूतवी, पठानकोट, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, बरेली