आदमपुरः सिविल एयरपोर्ट से जल्द ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इंडिगो एयरलाइंस को आदमपुर से मुंबई के बीच फ्लाइट शुरू करने की मंजूरी दी है। इंडिगो एयरलाइन हफ्ते में सातों दिन 186 सीटर विमान के साथ सर्विस शुरू करेगी। यह आदमपुर से मुंबई डायरेक्ट फ्लाइट होगी।
आदमपुर से सीधी फ्लाइट शुरू होने से जालंधर की इंडस्ट्री के साथ-साथ धार्मिक, राजनीतिक, एजुकेशन और मेडिकल सेक्टर को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा मुंबई से दुबई सहित अन्य देशों के लिए भी फ्लाइट है। बताया जा रहा है कि इंडिगो को रूट मिलने के बाद जल्द ही टाइम स्लॉट सेट होगा और फ्लाइट शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि 35 एकड़ में बने आदमपुर एयरपोर्ट को 120 करोड़ की लागत से डेवलप किया गया है। इसके अलावा आदमपुर से लेकर एयरपोर्ट तक करीब 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन करने का काम व भी चल रहा है।