फिरोजपुरः पंजाब में आज किसानों द्वारा सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बंद की कॉल दी गई थी। इस दौरान पंजाब में ट्रेनें, बसें और टोल प्लाजा बंद किए गए। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रही। वहीं किसानों की बंद की कॉल के दौरान भारी मात्रा में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस दौरान किसानों के प्रदर्शन दौरान यात्रियों को हुए नुकसान को लेकर रेलवे विभाग ने रिफंड वापिस कर दिया। किसानों के प्रदर्शन से रेलवे को 6 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। जारी सूचि में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर सहित 12 जगहों पर यात्रियों को रेलवे विभाग की ओर से रिफंड जारी किया गया।