
गुरुहरसहायः फिरोजपुर जिले के गांव छीबेवाला में पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है। यहां नशा तस्कर को पकड़ कर थाने ले जा रही टीम पर 7 लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पुलिस टीम में शामिल दो महिला कर्मचारियों को बालों से पकड़ कर घसीटते हुए उनसे मारपीट करते हुए तस्कर को मौके से भगा दिया। हमलावरों में तस्कर की पत्नी और दो बेटियां भी शामिल हैं।
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर साथियों की मदद के लिए पहुंची पुलिस टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शेष आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसवंत सिंह पुत्र फलक सिंह व मनजीत कौर पुत्री लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। थाना गुरुहरसहाय के सब इंस्पेक्टर भूपिंदर सिंह ने बताया कि वे पुलिस पार्टी के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामले के आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र हीरा सिंह को पकड़ने के लिए गांव छीबेवाला पहुंचे थे।
उनके साथ सीनियर सिपाही मनजीत कौर व शकुंतला रानी भी थीं। जब वे गांव पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें देख भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। भूपिंदर सिंह के अनुसार जब वे आरोपी को हिरासत में लेकर उसे गाड़ी में बिठा थाने जा रहे थे तभी लक्ष्मण सिंह की पत्नी कश्मीर कौर और बेटियों मनजीत कौर व परमजीत कौर ने जसवंत सिंह निवासी राऊके हिठाड़ और 3 अज्ञात लोगों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।