अबोहरः जलालाबाद के लड़के के साथ पीड़िता की एक साल पहले लव मैरिज हुई थी। वहीं अब लड़की ने ससुराल पक्ष पर मारपीट के आरोप लगाते है। इसी के साथ लड़की ने ससुराल वालों पर दहेज में बुलेट ना लेकर आने की बात कही है। गांव पटी बीला निवासी 21 वर्षीय संजना कौर पुत्री हरबंस ने बताया कि उसकी लव मैरिज करीब 1 साल पहले पिछले दिसंबर माह में जलालाबाद निवासी मनजिंदर सिंह से हुई थी। महिला का कहना है कि शादी दोनों परिवार की रजामंदी होने पर हुई थी। इस दौरान उसके ससुरालियों ने उस समय किसी प्रकार दहेज ना लेने की बात कही थी।
Punjab News: दहेज में बुलेट ना लाने पर बंंधक बनाकर महिला को पीटा, साल पहले हुई थी Love Marriage#PunjabNews #LoveMarriage #Terroristattack #ViduthalaiPart2 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/bDVUaVW9P7
— Encounter India (@Encounter_India) November 27, 2024
पीडिता ने बताया कि अब उसके ससुराल वाले पिछले कई माह से दहेज में बुलेट लेकर आने के लिए उसे परेशान कर रहे थे। इसी के चलते करीब 3-4 बार थाने में फैसला भी हो चुका हैं। उसने बताया कि अभी उसके मामा ससुर की बेटी की शादी थी तो उसके पति ने शादी में जाने के लिए सामान लाने के लिए उसे रुपए दिए थे। इसी बात को लेकर उसकी सास ने उससे झगड़ा कर लिया।
जिसके चलते उसकी सास, ससुर व पति ने उसे पीटा और उसे कमरे में बंद कर रात को खुद सभी शादी में चले गए। अगले दिन वे घर आए और कमरे से रिहा किया। जिसके बाद उसने किसी तरह अपना फोन लेकर अपनी मां को सारी बात बताई जिस पर उसकी मां वीरपाल कौर पंचायत लेकर वहां पहुंची और उसे अबोहर लाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों के अनुसार उसके शरीर पर चोटों के कई निशान हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना खुईयां सरवर पुलिस पहुंची ने कहा कि इस मामले को लेकर जलालाबाद पुलिस को सूचित कर दिया है। वहां की पुलिस द्वारा इस मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।