12 घंटों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार, किया चौकाने वाला खुलासा
फिरोजपुरः चोरी और लूटपाट की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कस्बा गुरु हर साहिब में स्थित सीतारमा ज्वैलर की दुकान में 6.5 किलो गहने चोरी की घटना को पुलिस ने 12 घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी इवेस्टिगेशन रणधीर कुमार ने बताया कि उन्हें 28 तारीख को सीताराम ज्वैलर की दुकान से 6.5 किलो चांदी और सोने के गहने चोरी की शिकायत मिली थी।
इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है और उनके कब्जे से 6.5 किलो चांदी बरामद की है। जिसमें एक आरोपी दुकान पर काम करने वाला नौकर है। आरोपियों की पहचान सूरज और विवान के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि दुकान पर काम करने वाले सूरज ने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उक्त आरोपी दुकान में गहनों को लेकर भलीभांती जानता था, जिसके चलतेे उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपियों को गिरफ्तार के उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन रिमांड हासिल किया गया है। अभी तक आरोपियों का कोई क्रमिनिल रिकार्ड सामने नहीं आया है, लेकिन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।