
फिरोजपुरः कस्बा ममदोट के गांव पोजो के उताड़ में चोरी की घटना सामने आई है। जहां बंद घर से चोर 3 तोले सोने-चांदी और 30 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित कक्का सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ हवेली में सोये हुए थे। वहीं हवेली के सामने घर बंद पड़ा हुआ था। जहां बंद पड़े घर से चोर 3 तोला सोना और 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।थाना ममदोट पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।