फिरोजपुरः जिले में आए दिन स्नेचरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं आज दिन दहाड़े सिविल अस्पताल से लौट रही महिला से फोन छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार 2 नकाबपोश लुटेरे सरेआम महिला से फोन छीनकर फरार हो गए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार राजेश ने बताया कि वह दुकान पर सामान दे रहा था।
इस दौरान उसे शक हुआ कि किसी महिला के साथ स्नेचिंग हुई है। जिसके बाद जब उसने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो देखा अस्पताल से लौट रही महिला से फोन छीनकर स्पलेंडर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। वहीं महिला भी चुपचाप वापिस लौट गई। दुकानदार ने कहा कि रोजाना दिन दहाड़े 2 से 3 वारदातें इलाके में हो रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। दुकानदार ने कहाकि इस घटनाओं को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल है।
ऐसे में वह चाहते है कि जल्द ही प्रशासन के पास सभी मार्किट के दुकानदार जाएं और उनसे सुरक्षा की मांग करें, नहीं तो दुकान की चाबियां उन्हें सौंप दें। दुकानदार का कहना है कि देर रात 10 बजे तक ग्राहक आते है, लेकिन डर के कारण वह 9 बजे ही दुकानें बंद करके घरों को चले जाते है। क्योंकि उन्हें डर है कि कोई तेजधार हथियार के साथ लुटेरों उनके साथ कोई वारदात ना कर दें।