
फिरोजपुर। शहर ममदोट से एक स्कूल टीचर की गुंडागर्दी की वीडियो सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि स्कूल टीचर ने छात्र को अपने पुलिस दोस्तों को बुलाकर पीटवाया है। छात्र टीचर से अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट मांग रहा था, तीन महीने बाद भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। जिसको लेकर टीचर और छात्र के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद टीचर ने पुलिस और कुछ गुंडों को बुला लिया और छात्र की पिटाई कर दी। टीचर की गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें स्कूल टीचर और उसके साथी पुलिसकर्मी और अन्य गुंडे एक स्कूली बच्चे को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान फरीदकोट सेंटर जेल में तैनात के रूप में की है, जो रणजीत सिंह और उसके बच्चे के इशारे पर गुंडागर्दी करने आए थे। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस रिश्वतखोरी से मूकदर्शक बनी हुई है। प्रशासन से यही मांग है कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।