पुलिस कर्मी की फाड़ी वर्दी, मामला दर्ज
फिरोजपुरः जिले के कस्बा ममदोट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गांव काकड़ में एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस का गांव के लोगों से विवाद हो गया। जहां गांव वासियों ने पुलिस को रोककर विरोध जाहिर किया। पुलिस ने गांव के एक परिवार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने का मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक ममदोट पुलिस एक आरोपी देसराज को गिरफ्तार करने के लिए कक्कड़ गांव गई थी, लेकिन देसराज अपने घर में नहीं था। जिसके बाद पुलिस घर में जाकर पूछताछ करने लगी।
वहीं पर एक मुलाजिम बलदेव राज से पूछताछ करने लगी। इस दौरान बलदेव राज की पत्नी ने विरोध जताया। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के मोबाइल फोन छीन लिए और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जिसका जब गांव वासियो और परिवार ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने परिवार के साथ धक्केशाही करनी शुरू कर दी। जिससे बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया और पुलिस द्वारा छीने हुए मोबाइल वापस करने की मांग करने लगे लेकिन किसी तरह पुलिस बिना मोबाइल सौंपे वहां से चली गई।
वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस एक पुराने मामले में एक आरोपी देसराज को गिरफ्तार करने गई थी। जहां गांव वासियों ने उन्हें रोक लिया और कुछ लोगों ने पुलिस के साथ बस रोककर मुलाजिमों की वर्दी फाड़ दी। थाना प्रभारी ने कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश करने के मामले में पर्चा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। परिवार के आरोपों में कितनी सच्चाई है और अब पुलिस पर लगे आरोपों की जांच कौन करता है और जांच कितनी निष्पक्षता है यह तो वक्त ही बताएगा।