माछीवाड़ाः गांव कटानी कलां में एक घर में आयोजित अखंड पाठ समारोह के दौरान पड़ोस में रहने वाले विदेशी छात्रों ने पक रहे लंगर में शराब फेंकने के आरोप लगे। इस संबंध में कुमकलां थाने की पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में परमिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके दादा गुलजार सिंह की मौत हो गई थी, जिसके चलते घर में अखंड पाठ रखा गया था।
इस मौके पर घर में लंगर बनाया जा रहा था। इसी दौरान बगल के साथ लगते घर के चौबारे में किराये पर रहने वाले विदेशी छात्र शराब पी रहे थे। आरोप है कि छात्रों ने बन रहे लंगर में शराब फेंक दी, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। कूमकलां पुलिस ने परमिंदर सिंह के बयानों के आधार पर 4 विदेशी छात्रों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज किया है।