फिरोजपुरः जिले के गुरु हरसहाय में दर्दनाक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। फिरोजपुर-फाजिल्का जीटी रोड पर गांव मोहन के पास एक छोटे हाथी और ट्राले के बीच भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, छोटा हाथी गुरुहरसहाय से वेटरों से भरा हुआ जलालाबाद की ओर जा रहा था, तभी पास में खड़ी एक ट्रॉली से छोटे हाथी की टक्कर हो गई।
Punjab News: छोटे हाथी और ट्राले में भीषण टक्कर, कई लोगों के मौत की आशंका#Punjab #News #HeraPheri3 #MahakumbhStampede pic.twitter.com/rGN09CxGiw
— Encounter India (@Encounter_India) January 31, 2025
वहीं हादसे में 9 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है और जबकि 6 के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पिकअप में करीब 15 से ज्यादा लोग सवार थे। हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। लेकिन घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।