
फिरोज़पुरः जिले में नशों के खिलाफ युवा कांग्रेस की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई। इस रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदे भानू चिब शहीद स्मारक हुसैनी वाला पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा नहीं, रोजगार देना चाहिए। यह नारा लेकर देश भर में युवा कांग्रेस एक मुहिम चला रही है। सरकारों ने युवाओं की चिंता नहीं की है। सरहद पार से ड्रोन के माध्यम से लगातार भारत में नशा आ रहा है और केंद्र की भाजपा सरकार सरहद पार से आ रहे नशे को रोकने में असफल रही है।
युवा कांग्रेस ने नशों के प्रति जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि देश भर में नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और पंजाब में यह बहुत बड़े पैमाने पर युवाओं को बर्बाद कर रहा है। अब युवा कांग्रेस ने युवाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। पूरे देश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जाकर नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरहद पार से पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में ड्रोन के माध्यम से हेरोइन की खेप भेजी जा रही है, जिससे युवा बर्बाद हो रहे हैं।
इस पार से आ रहे नशे को रोकने में केंद्र की भाजपा सरकार असफल साबित हुई है, जिसका नतीजा यह है कि आए दिन बड़ी मात्रा में नशे की खेप पकड़ी जा रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह सरकार वादा करके आई थी कि युवाओं को नौकरी और किसानों के मुद्दों पर बात करेगी, लेकिन हाल ही में जो किसानों के साथ हुआ, वह सभी के सामने है। युवा कांग्रेस का मिशन है ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ और इसके लिए काम किया जाएगा। इस अभियान को देश भर में और तेज किया जाएगा ताकि युवा इस नशे की गिरफ्त से बाहर निकल सकें।
