
फिरोजपुरः कस्बा ममदोट के गांव छांगा खुर्द में झगड़ा होने की घटना सामने आई है। जहां जीजा-साले के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना में साले ने जीजे पर गंभीर आरोप लगाए है। साले का आरोप है कि आज दोपहर करीब 2 बजे जीजे ने उसके घर का सामान तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, परिवार का जीजे के साथ झगड़ा चल रहा था। आरोप है कि इस मामले को लेकर जीजा पुरानी रंजिश रखता था।
दोनों में आज किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने कुछ साथियों को बुलाकर साले के घर पर हमला कर दिया। जहां साले के घर के सामान की तोड़फोड़ की गई। पीड़ित ने कहा कि परिवार ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।