फिरोजपुरः पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद भी आए दिन रंजिश को लेकर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार का पंचायत चुनाव आपसी रंजिश की भेंट चढ़ गया है। हलका गुरु हरसहाय गांव कुतबगढ़ भाटा में रहने वाले एक फौजी परिवार में फौजी शिंदर सिंह छुट्टी पर घर आया हुआ था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि परिवार द्वारा चुनावों के दौरान पंच की वोटों में उन्होंने प्रेंम सिंह को वोट डाली थी और उनका समर्थन किया था।
इस चुनाव में जारी नतीजों के बाद प्रेम सिंह ने चुनाव में जीत हासिल की थी। फौजी की पत्नी का आरोप है कि चुनाव में हारे हुए पंच नीटू और उनके समर्थकों ने इसी रंजिश को लेकर उनके परिवार पर हमला कर दिया और जमकर उनके परिवार के साथ मारपीट की। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें दिख रहा है कि फौजी और उसके परिवार को कितनी बेरहमी से पीटा जा रहा है।
घटना की सूचना परिवार ने पुलिस को दे दी है। परिवार का आरोप है कि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। फौजी परिवार पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहा है और उनका कहना है कि सीमा पर सुरक्षा करने वाला फौजी ही अपने ही गांव में सुरक्षित नहीं है तो फौजी कैसे परिवार को गांव में छोड़कर देश की सुरक्षा करेंगा। फौजी द्वारा सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की मांग की गई है।