
फिरोजपुरः लूटपाट और चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हथियार, बाइक, सहित अन्य सामान बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी सौम्या मिश्रा ने कहा कि 3 अलग अलग लूट की वारदातों को सुलझाते हुए उनकी टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 2 स्नेचरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 4 बाइक और अवैध पिस्टल .30 बोर, एक रौंद और एक कापा बरादम किया है।
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना कुलगड़ी की टीम द्वारा 2 स्नेचरों को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मल्ला पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 बाइक और एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपियों के खिालफ पहले भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है।