फिरोजपुरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने हेरोइन और अवैध हथियारों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपीडी रणधीर कुमार ने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा गुप्त सूचना के आधार 2 अलग-अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
शरारती अनंसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जहां एक तस्कर को काबू किया है, वहीं दूसरे मामले में 2 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन, 3 पिस्टल, 2 बाइक बरामद किए गए। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरार्ष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
वहीं लूट के मामले में 2 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ असहले की सप्लाई का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक भी बरामद किए गए। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएंगा ताकि पूछताछ में ओर खुलासे हो सके।