
फिरोजपुरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने तस्करों के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए एएनटीएफ के डीएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि नशा तस्कर पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में थे और ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की खेप मंगवाते थे।
इसके बाद वे भारत में बैठे अपने ग्राहकों और अन्य तस्करों तक ये हेरोइन की खेप पहुंचाते थे। इस बार उन्हें सूचना मिली थी कि दो नशा तस्कर हेरोइन की डिलीवरी करने के लिए फिरोजपुर आ रहे है। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करके हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान संदीप सिंह और लखविंदर सिंह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र महज 18 साल और दूसरे की 24 साल है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की पूछताछ की जा रही है।