
फिरोजपुरः पंजाब में गैंगस्टरों के नाम पर नेताओं, वीआईपी और कारोबारियों से फिरौती के मामले में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। आए दिन गैंगस्टरों के नाम फिरौती को लेकर धमकियां भी दी जा रही है। वहीं ताजा मामला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां गैंगस्टर रिंदा और गोल्डी बराड़ के नाम पर कारोबारी से पहले 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की, जिसके बाद दोबारा 2 करोड़ रुपए मांगते हुए धमकी दी।
इस मामले को लेकर कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित कारोबारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गैंगस्टर हरिंदर सिंह रिंदा और गोल्डी बराड़ के नाम पर उसे फितौती मांगी जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दिनांक 16.17.12.2023 को गोल्डी बराड़ के नाम पर धमकी भरे मैसेज के माध्यम से 50 लाख रूपये की फिरौती मांगी गई थी।
जिसके बाद दिनांक 28.06.2024 को हस्तलिखित पत्र के माध्यम से 2 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गई। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान व्हाट्सएप पर उसे गैंगस्टर द्वारा धमकियां भी दी गईं। वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 384/506/115/120 बी के तहत फिरोजपुर के थाना कुल्लगढ़ी में मामला दर्ज कर लिया है।