
अमृतसर: जिले के महिता अधीन कस्बा चुंग में होले- मोहल्ले के उपलक्ष मे चल रहे लंगर हाल में गैंगस्टरों द्वारा गोलियां चलाई गईं। इस गोलीबारी में एक नौजवान की मौत हो गई। लंगर के प्रबंधकों ने बताया कि वरिंदर पाल सिंह विक्की नामक व्यक्ति यहां लंगर में सेवा कर रहा था। इस दौरान कुछ अनजान व्यक्ति आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जिसके बाद विक्की की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह ने बताया कि महिता के कस्बा चुंग के लंगर हाल में कुछ व्यक्तियों द्वारा आकर गोलियां चलाई गई हैं और पता चला है कि इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोपी गणशामपुरिया ने ली है। पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वरिंदर पाल सिंह विक्की पर पांच के करीब मामले दर्ज थे और यह मामला गैंगवार से जुड़ा है। पुरानी रंजिश के चलते आज गोलीबारी हुई है। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टीम भी हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है।