गोराया। लुधियाना से जालंधर आ रही ट्रेन में आग लगने का मामला सामना आया है। बताया जा रहा है कि
यह घटना गोराया फगवाड़ा के बीच की है। वहीं, ट्रेन में आग जैसे ही लगी यात्री में सनसनी फैल गई। ट्रेन में मौजूद यात्री कोच से अपनी जान बचाने को इधर-उधर जाने लगे।
S4 कोच का ब्रेक जाम होने से लगी आग
गनीमत ये रही की एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब जयपुर अजमेर ट्रेन नंबर 19611 अप लुधियाना से जालंधर जा रही थी तभी S4 कोच की ब्रेक जाम होने के कारण कोच के नीचे आग लग गई, जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर मौली संदीप कुमार ने एस.पी.एल. 81 को दी प्वाइंट्समैन दीपक रॉय को दी और दीपक ने रेड सिग्नल दिखाने के लिए कहा। रेड सिग्नल दिखाने के बाद जब ट्रेन गेट पर रोकी तो कोच में फायर सिलेंडर की मदद से ट्रेन नीचे लगी आग को बुझाया गया।
काफी देर रूकी रही ट्रेन
यह भी पता चला कि करीब चार सिलेंडरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। S4 में यात्री भी मौजूद थे। आग की खबर फैलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। काफी देर ट्रेन यहां रुकने के बाद आगे जाने के लिए रवाना हुई।