
चंडीगढ़। पंजाब का बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने खजाने का मुंह खोल दिया है। महिलाओं, बुजुर्गों, सरकारी मुलाजिमों के लिए बड़े एलान किए गए हैं। यह कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट पर सभी की नजरें टिकी हैं।
पंजाब में 24 घंटे, सातों दिन खुलेंगी दुकानें
पंजाब में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान वर्ष के 365 दिन और 24 घंटे खुले रहेंगे। सरकार ने पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम 1958 के तहत अधिसूचना जारी की
गरीबों की पेंशन में इजाफा
गरीब वर्ग के लिए लागू मासिक पेंशन 1 जुलाई 2021 से 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है।
मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च को खास तवज्जो
पंजाब के बजट में इस बार मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए 85 फीसदी का इजाफा किया गया है। इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।
बजट में खेती पर फोकस
बजट में खेती किसानी के लिए भी बहुत कुछ रखा गया है। चावल और गेहूं उगाने वाले किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 7180 करोड़ मंजूर किए गए हैं।
बुजुर्ग लेखकों का भी रखा ध्यान
पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं पंजाबी हिंदी उर्दू भाषाओं की मृतक लेखकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव भी है।
मलेरकोटला में लड़कियों के लिए बनेगा कॉलेज
मलेरकोटला में लड़कियों के लिए नेहा कॉलेज बनेगा। बजट में 11861 करोड़ रुपये स्कूल शिक्षा के लिए रखे गए।
बुजुर्ग लेखकों का भी रखा ध्यान
पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं पंजाबी हिंदी उर्दू भाषाओं की मृतक लेखकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव भी है।
मलेरकोटला में लड़कियों के लिए बनेगा कॉलेज
मलेरकोटला में लड़कियों के लिए नेहा कॉलेज बनेगा। बजट में 11861 करोड़ रुपये स्कूल शिक्षा के लिए रखे गए।
हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा एलान
हेल्थ सेक्टर के लिए पंजाब बजट में 3882 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया।
गुरदासपुर में बनेगा पंजाब गन्ना अनुसंधान विकास संस्थान
गुरदासपुर के कलानौर में पंजाब गन्ना अनुसंधान विकास संस्थान की स्थापना होगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपये का प्रावधान है। दिसंबर 2021 तक पूरा होगा निर्माण।
शिरोमणि पुरस्कार की राशि में भी इजाफा
शिरोमणि पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई गई। यह राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।
कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा
बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। बजट में 3780 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान। इस साल 1114 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पंजाब साहित्य रत्न पुरस्कार की राशि दोगुनी की गई
बजट में बड़ा एलान किया गया है। मनप्रीत बादल ने पंजाब साहित्य रत्न पुरस्कार की राशि दोगुनी करने की घोषणा की है। अभी तक यह राशि 10 लाख रुपये मिलती थी। यह बढ़कर अब 20 लाख रुपये हो गई है।
सरकारी विद्यार्थियों को मुफ्त सफर की सुविधा
सरकारी विद्यार्थी भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। होशियारपुर में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा।
कोरोना न आता तो बजट सरप्लस होता
मनप्रीत बादल ने कहा कि कोरोना की आफत न आई होती तो बजट सरप्लस होता
किसानों के लिए बड़ा एलान
किसान कर्ज माफी के लिए 1712 करोड़ रुपये का एलान किया गया।
कपूरथला में बनेगा म्यूजियम
यह म्यूजियम कपूरथला में 27 एकड़ जगह में बनेगा। इस पर 100 करोड़ रुपये लागत आएगी। म्यूजियम में बाबा साहिब की पूरी जीवनी को चित्रों और उनसे जुड़ी यादों में दर्शाया जाएगा।
बाबा साहिब की याद में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम
बाबा साहब भीम राव आंबडेकर की याद में भारत का दूसरा सबसे बड़ा म्यूजियम पंजाब में बनाने की घोषणा
सरकारी मुलाजिमों का तोहफा
पंजाब में छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू होगा
बुढ़ापा पेंशन भी बढ़ी
बुढ़ापा पेंशन 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का एलान किया गया।
महिलाओं को तोहफा
पंजाब में महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा दी गई।
आशीर्वाद स्कीम में इजाफा
आशीर्वाद स्कीम को 21000 रुपये से बढ़ा कर 51000 रुपये किया गया।
जितना पैसा है, उसके हिसाब से बना बजट
मनप्रीत बादल ने अपने भाषण में कहा कि सरकार के पास जितना पैसा है, उसी के हिसाब से यह बजट बनाया गया है।
खराब आर्थिक हालात पर बोल रहे हैं मनप्रीत
मनप्रीत बादल ने अपने भाषण में कहा कि 2017 में पंजाब की माली हालत खस्ता थी। पिछली सरकार के कार्यकाल में पंजाब पर हजारों करोड़ों का कर्ज चढ़ा।
सस्पेंड अकाली सदस्यों को वापस बुलाने की मांग
अकाली दल के लोधीनंगल ने अपने पार्टी विधायकों के सस्पेंशन पर एतराज जताया। नेता प्रतिपक्ष ने भी सस्पेंड सदस्यों को वापस बुलाने की मांग की। इसके बाद स्पीकर में विचार करने का भरोसा दिया है।
मनप्रीत बादल बजट प्रस्ताव पेश करने के लिए खड़े हुए
मनप्रीत बादल सदन में बजट प्रस्ताव पेश करने के लिए खड़े हुए। उन्होंने बजट पढ़ना शुरू कर दिया है।
विधानसभा में महिला दिवस पर लाया गया प्रस्ताव
पंजाब विधानसभा की कार्यवाही जारी है। सदन में महिला दिवस के मौके पर लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है।
थाने में भी अकालियों का धरना जारी
विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे अकालियों को हिरासत में चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने ले जाया गया। अकाली विधायक थाने में धरने पर बैठ गए हैं। अकाली कैप्टन अमरिंदर सिंह और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
कर्मचारियों के वेतन में खर्च हो जाता है आमदनी का बड़ा हिस्सा
राज्य सरकार को जीएसटी, वैट और स्थानीय करों से होने वाली आमदन का एक बहुत बढ़ा हिस्सा 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को वेतन देने में खर्च हो जाता है। इसी के चलते राज्य की अनेक बड़ी परियोजनाओं के अलावा स्थानीय स्तर की कई विकास योजनाएं भी थमी हैं। हाल ही में सरकार ने सभी सरकारी विभागों के खर्च में कटौती का ऐलान करने के साथ-साथ नई परियोजनाओं के लिए टेंडरिंग पर भी रोक लगा दी थी।
पंजाब सरकार पर है 1.68 लाख करोड़ का कर्ज
प्रदेश सरकार पर 1.68 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, जिसके एवज में हर महीने उसे एक बड़ी रकम ब्याज के तौर पर चुकानी पड़ रही है।
मुलाजिमों के हक में हो सकते हैं कई एलान
2019-20 के बजट में वित्त मंत्री ने छठा वेतन आयोग लागू करने के लिए 4000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था लेकिन साल भर मुलाजिमों के हाथ कुछ नहीं आया। इसके अलावा मुलाजिमों का बकाया डीए भी सरकार को इस साल चुकाने के लिए बजट में एलान करना होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं में फंड बढ़ाने का एलान भी हो सकता है।
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते अकाली नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
अकाली सदस्य हिरासत में लिए गए
विधानसभा के बाहर रोके जाने पर शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने बिक्रम मजीठिया समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया।
सरकार के खजाने में आएंगे 30 हजार करोड़
इस साल राज्य सरकार के खजाने में करीब 30 हजार करोड़ रुपये आने का रास्ता साफ हो रहा है। इससे वित्त मंत्री उत्साहित हैं और आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जनता के हर वर्ग को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ पहुंचाते दिखाई दे सकते हैं।
विधानसभा के बाहर हंगामा
अकाली दल के सदस्यों ने विधानसभा में घुसने का प्रयास किया। रोकने पर अकाली सदस्यों ने हंगामा कर दिया। अकाली सदस्यों को पूरे सत्र के लिए विधानसभा से बाहर किया जा चुका है।
घाटे का ही रहेगा बजट
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल नए वित्त वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे। हालांकि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का यह बजट भी घाटे का ही होगा।
पंजाब बजटः वित्तमंत्री ने खोला खजाना, महिलाओं, बुजुर्गों, सरकारी मुलाजिमों के लिए बड़े एलान
पंजाब के वित्तमंत्री सोमवार सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। पंजाब की 15वीं विधानसभा का 1 मार्च को शुरू हुआ था। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है। मार्च-अप्रैल 2022 में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह बजट सत्र सिर्फ राज्य की वित्त व्यवस्था की ही सीमित नहीं होगा, बल्कि इसके जरिए सत्ताधारी कांग्रेस खुद को अगले चुनाव के लिए जनता के बीच फिर से स्थापित करने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।