
जालंधर, ENS: बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल पर कुछ युवकों ने हथियारों से हमला कर दिया। घटना की जानकारी देते हुए होटल मालिक वरुण शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर एक युवक से बहसबाजी हुई थी। जिसके बाद उसे धमकियां भरे फोन काल आने लगे। आज जब वह होटल के बाहर खड़ा था। तो हथियारों से लैस युवकों ने उस पर धावा बोल दिया। इस दौरान होटल का स्टाफ घायल हो गया।
Jalandhar News: Bus Stand के Hotel Prince में हुई मारपीट, चले डंडे, देखे CCTV#encounter #news #VIDEO #viralvideo #news #CCTV pic.twitter.com/EyNc4NYMEQ
— Encounter India (@Encounter_India) March 14, 2025
इस सारे घटनाकर्म की cctv फुटेज भी सामने आई है। जिसमे देखा जा सकता है कि हमलावर डंडो और दस्तो से होटल के मालिक और स्टाफ को पिट रहे है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीसीआर टीम पहुंची। होटल के मालिक ने सीसीटीवी पुलिस के हवाले कर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।