फाजिल्काः जिले में हथियारों के बल पेट्रोल पंप मालिक को लुटेरों ने निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरे पंप मालिक से नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों की पहचान सनी, गुरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह और लखबीर सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि 18 दिसंबर को फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर गांव लालोवाली मोड़ के नजदीक पेट्रोल पंप मालिक करणदीप कंबोज पंप बंद करके वापस आने लगा कि उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया और उनसे तेजधार हथियार के बल पर करीब 15 हजार रुपए की नगदी छीनकर लुटेरे फरार हो गए थे।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करते हुए आज गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी ने कहा कि कि पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा l इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी l ताकि उनके द्वारा की गई और वारदातों के बारे में पता लगाया जा सके l